म्यांमार सरकार ने हिंसा में मुसलमानों के जनसंहार की जांच की घोषणा कर दी है। प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार, जांच, 27 सदस्यीय आयोग करेगा जो अगले महीने अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करेगा। यह घोषणा म्यांमार के राष्ट्रपति थीन सेन ने की। संयुक्त राष्ट्र संघ ने म्यांमार के राष्ट्रपति की घोषणा का स्वागत किया है। आयोग में राजनीतिक दलों और धार्मिक संगठनों के प्रतिनिधि भी शामिल होंगे। म्यांमार के क्षेत्र राख़ीन में हिंसा मई के अंत में आरंभ हुई थी। म्यांमार में राख़ीन बौद्धों और रोहिंग्या मुसलमानों के बीच झड़पों के कारण हजारों लोग बेघर भी हुए। इन दंगों के कारण 80 हज़ार लोगों को पलायन करना पड़ा। ज्ञात रहे कि म्यांमार के राष्ट्रपति इससे पहले संयुक्त राष्ट्र की ओर से स्वतंत्र जांच की मांग ठुकरा चुके हैं।समाप्त....166
प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार, जांच, 27 सदस्यीय आयोग करेगा जो अगले महीने अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करेगा। यह घोषणा म्यांमार के राष्ट्रपति थीन सेन ने की..........