चीन ने हाल ही एक आदेश जारी किया है कि शिनजांग प्रांत में अब कोई भी व्यक्ति असामान्य दाढ़ी नहीं रखेगा। इस आदेश में यह भी कहा गया है कि चीन ने सार्वजनिक स्थानों पर महिलाओं के बुर्का पहनने पर पाबंदी है। इसके अलावा शिनजांग प्रांत में धार्मिक ढंग से विवाह नहीं किया जा सकता बल्कि विवाह अब केवल क़ानूनी ढंग से ही होगा। इन सब बातों के साथ ही वहां पर “हलाल” शब्द का प्रयोग नहीं किया जा सकेगा।
उल्लेखनीय है कि चीन के शिनजांग प्रांत की सरकार ने बुधवार को कई नए कानून पारित किए हैं जिन्हें प्रांत की आधिकारिक न्यूज़ वेबसाइट पर अपलोड किया गया है। यह नए क़ानून 1 अप्रैल 2017 से लागू किए जाएंगे। चीन के शिनजांग प्रांत में मुसलमान बहुसंख्यक हैं जहां से कभी-कभार हिंसा की ख़बरे आई हैं।