अमरीकी कांग्रेस की पहली दो मुस्लिम महिला सांसदों द्वारा इस्राईल के बहिष्कार के लिए जारी आंदोलन बीडीएस के समर्थन से इस्राईल समर्थक लॉबी सख़्त नाराज़ है।
इलहाम उमर और राशिदा तालिब जनवरी में अमरीका की पहली मुस्लिम महिला सांसद चुनी गईं थीं। यह दोनों ही सांसद फ़िलिस्तीनियों पर इस्राईली अत्याचारों की मुखर विरोधी रही हैं और सांसद चुने जाने के बाद भी इस्राईल के अपराधों का कड़ा विरोध कर रही हैं।
इलहाम उमर का कहना है कि ज़ायोनी शासन फ़िलिस्तीनियों के साथ भेदभाव करके रंगभेदी व्यवहार अपना रहा है।
जनवरी में उन्होंने अमरीका द्वारा ज़ायोनी शासन को एक लोकतांत्रिक शासन के रूप में मान्यता देने को हास्यास्पद बताकर अमरीका में इस्राईल समर्थक ज़ायोनियों को क्रोधित कर दिया था।
इस्राईल और वाशिगंटन में उसके समर्थक, इस्राईल का बहिष्कार करने वाले अंतरराष्ट्रीय आंदोलन बीडीएस के विरुद्ध एकजुट हो गए हैं और इसे असफल बनाने की पूरी कोशिश कर रहे हैं।