अबनाः प्राप्त जानकारी के अनुसार क्षेत्र में एक के बाद एक विफलताओं से जूझ रहे सऊदी अरब ने सीरिया संकट पर अपनी नीति में बदलाव लाने का संकेत दिया है । लेबनान की प्रमुख न्यूज़ एजेंसी अलहद्स न्यूज़ के अनुसार जॉर्ज कुरदाही से बातचीत करते हुए सूडान के राष्ट्रपति उमर बशीर ने कहा है कि सीरिया संकट पर पहले भी हमारा यही मत था कि इस संकट को सिर्फ वार्ता के द्वारा ही हल किया जा सकता है । उन्होंने सऊदी युवराज मौहम्मद बिन सलमान से हुई अपनी घंटों लम्बी बातचीत के आधार पर कहा कि बहुत जल्द हम सीरिया संकट में सऊदी अरब की बदलती नीतियों को देखेंगे । इस संकट का समाधान सिर्फ वार्ता है और यह वार्ता असद के बिना नहीं हो सकती ।