अहलेबैत (अ )न्यूज़ एजेंसी अबना :प्राप्त सूत्रों के अनुसार सऊदी अरब में कुछ लोग क़ुर्आन का अपमान करते हैं। एवं ट्विटर पर पर्यटन एवं मनोरंजन कोंसिल की इजाज़त से संगीत के साथ क़ुर्आन की तिलावत करते हैं एवं क़ुर्आन का अपमान करते हैं। पर्यटन एवं मनोरंजन कोंसिल के ख़िलाफ़ कार्यवाई करने की माँग की गई है क्योंकि वह ऐसे कार्यक्रमों की देखरेख करते हैं। अटार्नी अवं क़ानूनी सलाहकार मुसुल्लाह अलअज़यानी ने कहा कि सऊदी अरब में इस जुर्म की सज़ा पाँच साल का कारावास एवं तीस लाख का जुर्माना है एवं कभी दोनों लागू किया जाता है।