बनाः एनडीटीवी, आज तक, हिंदुस्तान टाइम्स के बाद अब बीबीसी ने भी मान लिया है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अब अपनी लोकप्रियता खो रहे हैं.
बीबीसी ने एक रिपोर्ट में लिखा है: क्या नरेंद्र मोदी अपना मैजिकल इन्फ्लुएंस खो रहे हैं?
इस टाइटल के मुताबिक, पीएम मोदी भारत की गिरती हुई अर्थव्यवस्ता के लिए ज़िम्मेदार हैं और वह यह खुद भी जानते हैं. इसलिए वह इसका सारा इलज़ाम कांग्रेस पर डाल रहे हैं.
आजकल मोदीजी यह भी कह रहे हैं कि GST कांग्रेस की देन है. उनको लगता है भारत की जन्ता GST से खुश नहीं है.
पिछले तीन सालों में न नरेन्द्र मोदी जॉब दे सके, न काला धन वापस ला सकें हैं. वहीं उन्होंने इकॉनमी की कमर ज़रूर तोड़ दी है. महंगाई बढती जा रही है और एम्प्लॉयमेंट है ही नहीं. सरकारी नौकरियों के साथ अब प्राइवेट नौकरियां भी दिखाई नही दे रही हैं.
बीबीसी की रिपोर्ट के मुताबिक, नरेन्द्र मोदी 2019 के बाद वापस नहीं आयेंगे और न ही वह प्रधानमंत्री रहेंगे और न ही किसी स्टेट के मुख्यामंत्री।