सलमान नदवी के उस बयान जिसमें उन्होंने कहा था कि बाबरी मस्जिद को दूसरी जगह शिफ्ट किया जा सकता है पर बरेलवी उलेमा ने कड़ा एतराज जताया है....
अबनाः सलमान नदवी के उस बयान जिसमें उन्होंने कहा था कि बाबरी मस्जिद को दूसरी जगह शिफ्ट किया जा सकता है पर बरेलवी उलेमा ने कड़ा एतराज जताया है। इस बयान को लेकर दरगाह आला हजरत स्थित जमात रज़ा मुस्तफा के कार्यालय में बैठक का आयोजन किया गया।
बैठक की अध्यक्षता जमात के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सलमान हसन खान कादरी “सलमान मियां” ने की। बैठक में उलेमा ने सलमान नदवी के बयान की कड़ी निंदा की और कहा कि जब बाबरी मस्जिद केस की सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई चल रही है तो कोर्ट के बाहर इस मसले को सुलझाने के लिए मीटिंग करना बे मतलब है और ये मुसलमानों को धोखा देने के बराबर है।
बैठक में मौलना शाकिर कादरी अजहरी ने कहा कि इस्लाम के चारों मजहब हनफ़ी, शाफी, मालिकी और हंबली में बिल्कुल भी इजाजत नहीं है कि मस्जिद को बेचा या शिफ्ट किया जाए।