मानवाधिकार की एक अंतर्राष्ट्रीय संस्था ने सीरिया की जनता को त्वरित सहायता प्रदान करने की आवश्यकता पर बल दिया है।
प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार, मानवाधिकार संस्था इन्टरएक्शन के उप प्रमुख जोएल चार्नी ने विश्व समुदाय से मांग की है कि सीरिया की जनता की सहायता के लिए गंभीर कार्यवाही की जाए। उन्होंने कहा कि सीरिया में चार करोड़ से अधिक नागरिक चिंताजनक स्थिति का शिकार हैं और उन्हें अंतर्राष्ट्रीय सहायताओं की अतिआवश्यकता है। जोएल चार्नी ने इस बात की ओर संकेत करते हुए कि सीरिया में संकट को दो वर्ष पूरे हो गये हैं, कहा कि संयुक्त राष्ट्र संघ की रिपोर्ट के अनुसार सीरिया की जनता की सहायता के संबंध में विश्व समुदाय ने केवल अपने बीस प्रतिशत वादों को पूरा किया है