Hindi
Tuesday 26th of November 2024
0
نفر 0

युसुफ़ के भाईयो की पश्चाताप 4

युसुफ़ के भाईयो की पश्चाताप 4

पुस्तक का नामः पश्चाताप दया की आलंग्न

लेखकः आयतुल्ला हुसैन अंसारीयान

 

वह कमीज़ झूठे रक्त से रंगीन थी, परन्तु यह कमीज़ एक चमत्कार है, देखिए तो सही की सच और झूठ मे कितना अंतर है

भाईयो का क़ाफिला तीसरी बार मिस्र से कनआन की ओर चल पड़ा।

उधर आसमानी मोबाइल और आसमानी नवेद ने इस क़ाफिले की खबर हजरत याक़ूब अलैहिस्सलाम तक पहुंचा दी, हज़रत याक़ूब ने अपने पास बैठे लोगो से कहाः

मै युसुफ़ की खुशबू महसूस कर रहा हूं और उसको देखने की प्रतीक्षा कर रहा हू, अगर तुम मेरी बात पर विश्वास नही करोंगे।

उपस्थित लोगो ने हजरत याक़ूब को समबोधित करते हुए कहाः अभी तक तुमने युसुफ़ को नही भुलाया, उसी पुराने इश्क़ मे गिरफ्तार हो

हजरत याक़ूब ने आखो को बंद कर लिया तथा कोई उत्तर नही दिया, क्योकि उपस्थित लोगो की फ़िक्रे उन हक़ीक़तो को समझने से असमर्थ थी।

थोड़ी देर बीतने के बाद हजरत याक़ूब नबी की बात सच हो गई, अर्थात जिस क़ाफ़िले की खुशखबरी दी गई थी वह कनआन आ पहुंचा, और हजरत युसुफ़ के मिलने का समाचार सुनाया, युसुफ़ की कमीज़ को पिता के चेहरे पर डाला ही था कि याक़ूब नबी की आखे ठीक हो गई, उस समय याक़ूब नबी ने अपने पुत्रो की ओर रुख करके कहाः क्या मैने तुम से नही कहा था कि मै ईश्वर की ओर से ऐसी चीज़ो के बारे मे ज्ञान रखता हूं जो तुम नही जानते, इन पापीयो की सज़ा का समय आ गया था, क्योकि पुत्रो का पाप साबित हो चुका था।

परन्तु पुत्रो ने पिता से दया एंव कृपा की विनती की, और कहा कि आप ईश्वर से भी हमारे पापो को क्षमा करने की विनती करे।

हजरत याक़ूब नबी अलैहिस्सलाम ने क्षमा कर दिया और वचन दिया कि वह अपने वचन को पूरा करेंगे।[1]

जी हा याकूब नबी के पुत्रो ने ईश्वर के दरबार मे अपने पापो से पश्चाताप किया और अपने भाई युसुफ़ और अपने पिता से क्षमा की विनती की, हजरत युसुफ़ ने भी उनको क्षमा किया और याक़ूब नबी ने भी क्षमा कर दिया, और ईश्वर ने उनपर अपनी दया एंव कृपा का द्वार खोल दिया।



[1] हुसने युसुफ़, पेज 64

0
0% (نفر 0)
 
نظر شما در مورد این مطلب ؟
 
امتیاز شما به این مطلب ؟
اشتراک گذاری در شبکه های اجتماعی:

latest article

अंसारुल्लाह जल्द ही सऊदी अरब के ...
कफ़न चोर की पश्चाताप 2
इस्राईल एक अपराधी शासन है, ...
ट्रम्प के साथ अरब नेताओं की बैठक ...
जापान में भूकंप, दिल्ली में भी ...
हज़रत दाऊद अ. और हकीम लुक़मान की ...
सूरे रअद का की तफसीर 2
पोप फ़्रांसिस के बयान से बढ़ा ...
सच्ची पश्चाताप करने वालो के लिए ...
हज़रत अली की शहादत की याद में ...

 
user comment