Hindi
Sunday 7th of July 2024
0
نفر 0

अंसारुल्लाह जल्द ही सऊदी अरब के खिलाफ मुक़दमा दर्ज करेगा।

यमन के जन आंदोलन अंसारुल्लाह ने कहा है कि वह अंतरराष्ट्रीय न्यायालय में सऊदी अरब के ख़िलाफ जल्द ही मुक़द्दमा करेगा। यमन जनआंदोलन अंसारुल्लाह के एक वरिष्ठ सदस्य मजीद ज़रग़ामी ने फ़ार्स समाचार एजेंसी से बातचीत करते हुए कहा है कि जनआंदोलन अंसारुल्लाह अगले सप्ताह ओमान की मध्यस्थता से यमन पर हमलों के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय अदालत में आले सऊद
अंसारुल्लाह जल्द ही सऊदी अरब के खिलाफ मुक़दमा दर्ज करेगा।

यमन के जन आंदोलन अंसारुल्लाह ने कहा है कि वह अंतरराष्ट्रीय न्यायालय में सऊदी अरब के ख़िलाफ जल्द ही मुक़द्दमा करेगा।
यमन जनआंदोलन अंसारुल्लाह के एक वरिष्ठ सदस्य मजीद ज़रग़ामी ने फ़ार्स समाचार एजेंसी से बातचीत करते हुए कहा है कि जनआंदोलन अंसारुल्लाह अगले सप्ताह ओमान की मध्यस्थता से यमन पर हमलों के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय अदालत में आले सऊद शासन के विरुद्ध मुक़द्दमा करेगा।
मजीद ज़रग़ामी ने कहा है कि मुक़द्दमा करने के लिए हमने अपनी क़ानूनी तैयारी पूरी कर ली है और मुक़द्दमे से संबंधित दस्तावेज़ कई पृष्ठों पर अधारित है और इसमें यमन के निर्दोष लोगों और आम नागरिकों पर सऊदी आक्रमण और आले सऊद शासन के अपराधों का विस्तार के साथ उल्लेख किया गया है।
ज्ञात रहे कि सऊदी अरब ने यमन के भगोड़े राष्ट्रपति मंसूर हादी को सत्ता में फिर से लाने के लिए 26 मार्च से यमन के ख़िलाफ व्यापक सैन्य आक्रमण शुरू कर रखा है, जिसमें अब तक हज़ारों यमनी नागरिक शहीद व घायल हो चुके हैं, जिसमे अधिकतर बच्चे और महिलाएं शामिल है।
सऊदी शासन ने यमन की मूल संरचनाओं को भी नष्ट कर दिया है।


source : abna
0
0% (نفر 0)
 
نظر شما در مورد این مطلب ؟
 
امتیاز شما به این مطلب ؟
اشتراک گذاری در شبکه های اجتماعی:

latest article

बैतुल मुक़द्दस के यहूदीकरण की नई ...
हजः वैभवशाली व प्रभावी उपासना
शरारती तत्वों ने मौलाना पर डाला ...
चिकित्सक 6
ईश्वरीय वाणी-3
ज़िन्दगी की बहार-16
प्रार्थना की शर्ते
क्या सीरिया में हिज़्बुल्लाह के ...
इस्राईल की जेलों में ...
अलअंबार प्रांत पर आतंकी क़ब्ज़ा ...

 
user comment