अबनाः सद्र आंदोलन के प्रमुख ने रियाद में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प की अरब नेताओं के साथ बैठक को धिक्कार और मुसलमानों का अपमान बताते हुए इस्लामी देशों से अपील की है कि वह अमेरिका पर भरोसा न करें।
सद्र आंदोलन के मुखिया मुक़तदा सद्र ने बग़दाद में आयोजित एक सम्मेलन में कहा कि ट्रम्प के साथ इस्लामी देशों की संयुक्त बैठक शर्मनाक कदम है। अमेरिका निष्पक्ष और विश्वसनीय देश नहीं है, इस्लामी और अरब देशों को ताकीद के साथ बताना चाहता हूँ कि वह अमेरिका पर भरोसा न करें।
गौरतलब है कि सऊदी राजधानी रियाद में चार बैठकें होंगी जिनमें से तीन में इस्लामी देशों के उच्च अधिकारियों के साथ साथ अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रम्प भी शिरकत करेंगे।