अबनाः यमन के अंसारूल्लाह आन्दोलन ने आतंकवादियों के समर्थन के कारण अमरीका और सऊदी अरब की कड़ी आलोचना की है।
अंसारुल्लाह के प्रवक्ता मुहम्मद अब्दुस्सलाम ने गुरूवार को अपने एक साक्षात्कार में कहा है कि यमन में सक्रिय अलक़ाएदा के आतंकवादियों का अमरीका, इस्राईल और सऊदी अरब खुलकर समर्थन कर रहे हैं।
उन्होंने कहा कि अलक़ाएदा की आतंकवादी गतिविधियां सबकी सुरक्षा के लिए गंभीर ख़तरा हैं। अंसारुल्लाह के प्रवक्ता ने कहा कि इसी विषय के दृष्टिगत आतंकवाद के विरुद्ध संघर्ष तथा आतंकवादियों को यमन से निकाल बाहर करना, बहुत आवश्यक है। मुहम्मद अब्दुस्सलाम ने कहा कि अलक़ाएदा वास्तव में अमरीका की गुप्तचर सेवा सीआईए की देन है जिसे सऊदी अरब की वित्तीय सहायता से बनाया गया है।
इसी बीच सूचना मिली है कि सऊदी अरब के युद्धक विमानों ने बुधवार को देर रात यमन के तएज़ नगर पर बमबारी की। अलआलम टीवी चैनेल की रिपोर्ट के अनुसार बुधवार की रात तएज़ नगर के विभिन्न क्षेत्रों से भीषण विस्फोट की आवाज़ें सुनाई दीं। इससे पहले यमन की राजधानी सनआ के उत्तरी क्षेत्र अलजराफ़ में एक बाज़ार पर सऊदी युद्धक विमानों की बमबारी में कई नागरिक मारे गए थे।
source : abna