इराक़ की राजधानी बग़दाद में एक शाॅपिंग सेंटर के पास 2 भीषण धमाके हुए जिनमें दसियों लोग हताहत व घायल हुए हैं।
फ़्रान्स प्रेस की रिपोर्ट के अनुसार इराक़ के गृहमंत्रालय के प्रवक्ता ने बताया है कि शुक्रवार की शाम बग़दाद के अन्नख़ील शाॅपिंग सेंटर के पास दो भीषण विस्फोट हुए जिनके परिणाम स्वरूप अनेक लोग हताहत और घायल हो गए। सअद मअन ने कहा है कि पहले एक कार बम का धमाका हुआ जो शाॅपिंग सेंटर के निकट पार्क की गई गाड़ी में लगाया गया था। इसके बाद एक आतंकवादी ने अपने आपको पहले धमाके के स्थान पर उड़ा लिया।
रिपोर्ट मिलने तक इराक़ के सरकारी स्रोतों से इन दोनों आतंकी विस्फोटों में मरने वालों की सही संख्या की घोषणा नहीं की गई थे लेकिन कुछ सूत्रों का कहना है कि इनमें चालीस लोग हताहत और घायल हुए हैं जबकि कुछ अन्य का कहना है कि इनमें 35 लोग हताहत और 40 से अधिक घायल हुए हैं। तकफ़ीरी आतंकी गुट दाइश ने एक बयान जारी करके इन दोनों विस्फोटों की ज़िम्मेदारी स्वीकार की है।
source : abna24