अबनाः ईरान की तरफ से सीरिया के दैरुल ज़ोर क्षेत्र में आईएस के ठिकानों पर मिसाइल मारने के बाद से इस्राईल व सऊदी अरब पर भय का आतंक फैल गया है।
अलअखबार ने इस्राईली मीडिया सूत्रों का हवाला देते हुए लिखा है कि इस्राईल में इस बात को लेकर गंभीर भय व डर पाया जा रहा है कि कहीं ऐसा तो नहीं कि ईरान ने ज़ुल्फ़ेकार मिसाइल हिज़्बुल्लाह को दे दी है। इस्राईल टेलीविजन दसियों चैनलों में यह रिपोर्ट प्रसारित हुई है कि इस्राईल कई वर्षों से ईरानी मिसाइलों पर नज़र बनाए हुए है लेकिन उन्होंने दैरुल ज़ाोर पर हमला करके पूरी दुनिया को यह दिखा दिया कि उनके मिसाइल सैकड़ों मील से बहुत ही बारीकी के साथ निशाने पर लगे हैं। जायोनी सूत्रों ने कहा कि इतिहास गवाह है कि ईरान जिस मिसाइल का भी परीक्षण करता है वह कुछ ही दिनों में हिजबुल्लाह के पास होता है, हमें ईरान की मिसाइलों से खतरा है और सम्भव है कि ज़ुल्फ़ेकार मिसाइल तब तक हिज़्बुल्लाह के हाथों में पहुंच चुका हो। इसी तरह सऊदी हल्कों में भी ईरानी मिसाईल ने तहलका मचा रखा है।