इंटरनेशनल ग्रुप: सामर्रा ऑपरेशंस कमान ने 4 मार्च को इमामैन अस्करीयैन(अ.स)के मर्क़द को विस्फोट से उड़ा देने के अमल को विफल करने और इस काम में आतंकवादियों की विफलता की ख़बर दी.
ईरानी कुरान समाचार एजेंसी (IQNA) समाचार एजेंसी ब्रासा के हवाले से, सामर्रा ऑपरेशंस कमान के कमांडर ने कहा, इस कमांडर ने आतंकवादियों की योजना सामरा में इमाम हादी और इमाम हसन असकरि (अ.स.) के मर्क़द में विस्फोट करने जोकि Katyusha मिसाइलों के चलाने के साथ होता विफल कर दिया है.
कमांडर ने जोर दिया: यह आतंकवादी साजिश तय थी कि बैनल हरमैन आतंकवादी बम हमले जो कि आत्महत्या थी के एक दिन बाद लागू की जाऐ.
सबाह अलफतलावी, सामर्रा ऑपरेशंस कमांडर ने कहा, आतंकवादी हमला इमामैन अस्करीयैन(अ.स)के मर्क़द में 4 मार्च की रात विफल किया गया, जिसके दौरान दो राकेट लांचर की जो सामरा शहर के दक्षिण पश्चिम में स्थित औद्योगिक क्षेत्र में मज़ार को लक्षित करने के लिए तैयार थे खोज और पहचान की गई.
रिपोर्ट के अनुसार, इराकी सुरक्षा बलों ने अपने ऑपरेशन को इस विफल आतंकवादी हमले के अपराधियों की पहचान के लिए काम शुरू कर दिया है.
नोट्स, 2006 में इमामैन अस्करीयैन(अ.स) के रौज़े के स्वर्ण गुंबद सामर्रा में आतंकवादी हमले का लक्ष्य बनाऐ गऐ थे और 2007 में भी इस गुंबद के पास एक मस्जिद के मीनार में एक विस्फोट हुआ था जिस से इराक में कबीले की हिंसा और इस देश के नागरिकों में सैकड़ों हजार लोगों का इस की ओर पलायन का सबब हुआ था.
source : http://iqna.ir/