भारत की संसद के निचले सदन लोकसभा में बजट सत्र का दूसरा चरण सोमवार से शुरू हो गया है।
सरकार ने भूमि अधिग्रहण विधेयक से संबंधित अध्यादेश की संशोधित प्रति लोकसभा में पेश की। संसदीय कार्य राज्यमंत्री राजीव प्रताप रूडी ने विपक्ष के कड़े विरोध के बीच इस विधेयक को संसद में पेश किया। इसी प्रकार सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम मंत्री कलराज मिश्र ने सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम विकास संशोधन विधेयक 2015 सदन में पेश किया। राज्यसभा की कार्यवाही बृहस्पतिवार से शुरू होगी।
सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम राज्यमंत्री गिरीराज सिंह ने महिलाओं के बारे में अपनी टिप्पणी के लिए खेद प्रकट किया है। उन्होंने लोकसभा में कहा कि उनकी टिप्पणी से अगर किसी को ठेस पहुंची है तो उन्हें इसके लिए खेद है। इससे पहले सोमवार को लोकसभा में विपक्षी दलों ने मांग की कि गिरीराज सिंह की महिलाओं के ख़िलाफ़ अपमानजनक टिप्पणी के लिए प्रधानमंत्री माफ़ी मांगें। इस पर सदन में शोर-शराबा होने के कारण कार्यवाही 20 मिनट के लिए स्थगित करनी पड़ी। (HN)
source : abna