अहलेबैत न्यूज़ एजेंसी अबना: तुर्की के युद्धक विमानों ने सीरिया के हलब शहर के उत्तर में आतंकवादियों को बहाना बनाकर सीरिया के सुन्नी कुर्दों के ठिकानों पर बमबारी की है। सीरिया की लड़ाई पर नजर रखने वाले एक समूह का कहना है पिछले 24 घंटों में तुर्की वायुसेना ने 26 बार सुन्नी कुर्दों के ठिकानों पर बमबारी की है रिपोर्टों के अनुसार तुर्की के हवाई हमले में 120 से लेकर 20
अहलेबैत न्यूज़ एजेंसी अबना: तुर्की के युद्धक विमानों ने सीरिया के हलब शहर के उत्तर में आतंकवादियों को बहाना बनाकर सीरिया के सुन्नी कुर्दों के ठिकानों पर बमबारी की है। सीरिया की लड़ाई पर नजर रखने वाले एक समूह का कहना है पिछले 24 घंटों में तुर्की वायुसेना ने 26 बार सुन्नी कुर्दों के ठिकानों पर बमबारी की है रिपोर्टों के अनुसार तुर्की के हवाई हमले में 120 से लेकर 200 सुन्नी कुर्द मारे गए हैं।
तुर्की ने सीरिया के अल-हसिया क्षेत्र, उम्मुल क़ुरा और उम होश पर बमबारी की, इन क्षेत्रों को सुन्नी कुर्दों ने आईएस के कब्जे से मुक्त कराया था। सूत्रों के अनुसार तुर्की खुल्लम खुल्ला आईएस का समर्थन कर रहा है। रिपोर्टों के अनुसार तुर्की अंतर-राष्ट्रीय और मानवधिकारों का खुला उल्लंघन कर रहा है। तुर्की आइएस विरोधी बलों के खिलाफ कार्रवाई पर कमर कसे हुए है।
source : abna24