सीरिया की राजधानी दमिश्क़ में आतंकी हमलों में कई लोग हताहत व घायल हो गये हैं।
प्रेस टीवी की रिपोर्ट के अनुसार, आतंकवादियों ने रविवार को दमिश्क़ के पूर्वोत्तरी क्षेत्र तिशरीन के सैन्य अस्पताल पर मीज़ाइल हमला किया जिसमें एक व्यक्ति हताहत व 13 अन्य घायल हो गये।
लंदन में स्थित सीरिया के तथाकथित मानवाधिकार केन्द्र ने भी कहा है कि लगभग हालिया एक सप्ताह के दौरान हलब शहर में सेना के नियंत्रण वाले क्षेत्रों में आतंकियों के हमलों में 74 आम लोग हताहत हो गये। केन्द्र का कहना है कि इनमें 25 बच्चे भी शामिल हैं जबकि इन हमलों में दसियों आम नागरिक घायल भी हुए हैं
इसी प्रकार सीरियाई सेना के युद्धक विमानों ने हलब के आसपास के विभिन्न क्षेत्रों में आतंकियों के ठिकानों को निशाना बनाया जिसमें कई आतंकियों के मारे जाने की सूचना है।
सीरियाई सेना के युद्धक विमानों ने इसी प्रकार पश्चिमी सीरिया के हमा प्रांत पर भी बमबारी की। इस हमले में भी दर्जनों आतंकियों के मारे जाने व घायल होने की सूचना है जबकि उनके कई सैन्य उपकरण भी तबाह हुए हैं।
सीरिया के मामले में संयुक्त राष्ट्र संघ के विशेष दूत स्टीफ़न डी मिस्तूरा के अनुसार पांच साल से जारी सीरिया की अशांति में चार लाख से अधिक लोग हताहत हो चुके हैं।
source : abna24