अबनाः आतंकवादी गुट अल-शबाब ने सोमालिया की राजधानी मोगादीशू के केन्द्र में स्थित शिक्षा मंत्रालय पर आक्रमण किया है। इस हमले में कम से कम 10 लोग हताहत हो गए हैं।
शिक्षा मंत्रालय की इमारत के द्वार पर आत्मघाती कार बम धमाके के बाद अल-शबाब के हमलावरों ने भीतर घुसकर फ़ायरिंग की।
प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार, मंगलवार को प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि घटसास्थल पर उन्होंने 10 लाशें देखी हैं, जिनमें से 8 नागरिक और 2 सैनिक थे।
अल-शबाब के एक प्रवक्ता शेख़ अबू मूसाब ने रॉयटर्ज़ से संपर्क करके बताया है कि इस हमले के पीछे अल-शबाब का हाथ है।
इमारत के भीतर अफ़्रीक़न यूनियन फ़ोर्सस और हमलावरों के बीच फ़ायरिंग के बाद, कई हमलावरों को भीतर ही बंद कर दिया गया है।
पूर्वी अफ़्रीक़ी देश सोमालिया में अल-शबाब की आतंकवादी गतिविधियां चरम पर हैं और वह सोमालियाई सरकार के लिए एक बड़ा ख़तरा है।
source : abna