प्राप्त रिपोर्ट के मुताबिक़ नाइजेरिया के अशांत पूर्वोत्तरी राज्य योबे में यह हमला हुआ जिसके बारे में यह ख़्याल है कि तकफ़ीरी आतंकवादी गुट बोको हराम ने यह हमला किया है।
स्थानीय सरकारी अधिकारी बाबा नूहू ने सोमवार को इस घटना की पुष्टि की कि बल्तरम गांव में आतंकवादियों के एक गुट ने नागरिकों को गोली मार दी। बाबा नूहू के हवाले से मीडिया में आयी ख़बरों के मुताबिक़, “21 लोगों को बल्तरम में बंदूक़धारियों ने रोका जिनके बारे में विश्वास है कि वे बोको हराम के सदस्य थे और उन्होंने उन्हें गोली मार दी।”
योबे राज्य के गुजबा ज़िले के बल्तरम सहित कई दूसरे गावों पर पिछले साल बोको हराम ने क़ब्ज़ा कर लिया था।
नाइजेरिया के योबे सहित कई पूर्वोत्तरी राज्यों पर बहुत से हमले हुए हैं जिसमें 2013 में एक कृषि कॉलेज के एक छात्रावास में सो रहे स्टूडेन्ट्स के जनसंहार की घटना भी है।
ज्ञात रहे नाइजर, चाड, कैमरून और नाइजेरिया 8 मार्च से तकफ़ीरी आतंकवादी गुट बोको हराम के ख़िलाफ़ मिल कर कार्यवाही कर रहे हैं।
(MAQ/N)
source : hindi.irib.ir