यमन के अंसारुल्लाह आंदोलन ने सऊदी अरब के दक्षिण-पश्चिमी इलाक़े जीज़ान की तुवाल पहाड़ियों को अपने कंट्रोल में ले लिया है।
यमन के अलमसीरह टीवी चैनल के अनुसार, अंसारुल्लाह आंदोलन के लड़ाके और यमनी सेना के जवान गुरुवार को यमन की सीमा के निकट इस पहाड़ी इलाक़े में दाख़िल हुए और सउदी सेना के अनेक सैन्य वाहनों और गोलाबारुद के भंडार को तबाह कर दिया।
इस रिपोर्ट के अनुसार सऊदी सैनिक इस इलाक़े से पीछे हटने पर मजबूर हुए।
इसके अलावा भी अलमसीरह टीवी चैनल ने एक अन्य रिपोर्ट में बताया कि सउदी अरब के दक्षिण में स्थित सीमावर्ती शहर नजरान और दहरान अलजुनूब में सैन्य छावनियों पर यमनी क़बायलियों द्वारा रॉकेट हमले में कम से कम 18 सऊदी सैनिक मारे गए। सउदी अधिकारियों ने अभी तक इस ख़बर पर कोई टिप्पणी नहीं की है।
इससे पहले बुधवार को एक सउदी सैनिक हसन सुमैली जीज़ान में अंसारुल्लाह आंदोलन के जवानों के साथ सीमापार झड़प में मारा गया।
सउदी अरब के सीमावर्ती इलाक़े पर इस महीने के आरंभ में हमले उस वक़्त शुरु हुए जब सउदी अरब ने पड़ोसी देश यमन पर कई हफ़्तों से हमले जारी रखे थे। यमनी सेना की जवाबी कार्यवाही में अब तक दर्जनों सउदी सैनिक हताहत और घायल हुए हैं।
source : abna