ईरान के एक सांसद ने कहा है कि विश्व क़ुद्स दिवस, ज़ायोनी शासन के विस्तारवाद का मुक़ाबला करने का दिन है।
सांसद अब्दुल वहीद फ़य्याज़ ने रविवार को विश्व क़ुद्स दिवस को ज़ायोनी शासन के विस्तारवाद से मुक़ाबले के लिए संयुक्त बिन्दु बताया। उन्होंने कहा कि विश्व क़ुद्स दिवस, इस्राईल के भयानक विस्तारवाद से मुक़ाबले के लिए फ़िलिस्तीन की अत्याचारग्रस्त जनता के समर्थन का प्रतीक है।
अब्दुल वहीद फ़य्याज़ ने कहा कि विश्व क़ुद्स दिवस, फ़िलिस्तीन की अत्याचारग्रस्त जनता और फ़िलिस्तीन की धरती की अखंडता की रक्षा का दिन है। उन्होंने कहा कि अतीत की भांति इस बार भी विश्व की जनता भव्य रूप से फ़िलिस्तीनियों के समर्थन में सड़कों पर निकलेगी। उनका कहना था कि पिछले वर्षों की भांति इस साल भी ईरान की महान जनता फ़िलिस्तीनियों के समर्थन में विशाल रैलियां निकालेगी।
ज्ञात रहे कि इस्लामी क्रांति के संस्थापक स्वर्गीय इमाम ख़ुमैनी ने फ़िलिस्तीनी जनता से सहृदयता व्यक्त करने के लिए पवित्र रमज़ान के अंतिम शुक्रवार को विश्व क़ुद्स घोषित किया था।
इस साल विश्व क़ुद्स दिवस की रैलियां दस जुलाई को पूरी दुनिया में निकाली जाएंगी। (AK)
फेसबुक पर हमें लाइक करें, क्लिक करें
source : irib.ir