इराक़ की उच्च इस्लामी परिषद के प्रमुख ने तकफ़ीरी आतंकवादी गुट आईएसआईएल के ख़िलाफ क्षेत्रीय और अंतर्राष्ट्रीय गठबंधन बनाए जाने की आवश्यकता पर बल दिया है।
अम्मार हकीम ने कहा है कि जब तकफ़ीरी आतंकवादी इराक़ की राजधानी बग़दाद में घुसना चाहते थे तो उसी समय इराक़ के वरिष्ठ शिया धर्मगुरू आयातुल्लाहिल उज़मा सीसतानी के एक फ़त्वे ने बग़दाद की ओर बढ़ते उनके क़दम को रोक दिया था।
अम्मार हकीम ने कहा कि तकफ़ीरी आतंकवादी गुट आईएसआईएल की बर्बरतापूर्ण कार्यवाहियों से इराक़ियों के बीच एकता व एकजुटता आई है। उन्होंने कहा कि आईएसआईएल ने इराक़ की धरती पर अपनी मौजूदगी की घोषणा की और इराक़ के आशांत हालात से ग़लत फ़ायदा उठाने की कोशिश की इसलिए अब इन आतंकियों का अंत भी इराक़ से ही शुरू होना चाहिए।
इराक़ की उच्च इस्लामी परिषद के प्रमुख ने आईएसआईएल के ख़िलाफ क्षेत्रीय और अंतर्राष्ट्रीय गठबंधन बनाए जाने की आवश्यकता पर बल देते हुए कहा कि अगर विश्व और क्षेत्र की जनता और सरकारें आतंकवाद से मुक़ाबले में इराक़ियों का समर्थन नहीं कर सकतीं तो वे सब इस तकफ़ीरी आतंकवादी गुट से मुक़ाबले के लिए ख़ुद को अपने देशों में तैयार कर लें।
source : abna