बहरैन की अलवेफ़ाक़ पार्टी के प्रमुख ने परमाणु सहमति हो जाने पर ईरान को बधाई दी है।
शेख़ अली सलमान ने ईरान और गुट पांच धन एके बीच हुई परमाणु सहमती पर जेल से बधाई संदेश भेजा है। अल-आलम टीवी नेटवर्क के अनुसार बहरैन की सबसे बड़ी विपक्षी पार्टी अलवेफ़ाक़ के प्रमुख शेख़ अली सलमान ने अपने ट्विटर एकाउंट पर लिखा है कि मैं पूरी दुनिया और विशेषकर ईरानी राष्ट्र की महान जनता को परमाणु वार्ता में बनी सहमती और मिली उपलब्धि पर बधाई देता हूं।
शेख़ सलमान कहा है कि समस्याओं और असहमति को हल करने का सबसे अच्छा रास्ता बातचीत ही है। उन्होंने कहा कि इसका सबसे अच्छा प्रमाण परमाणु वार्ता की सफलता है। अलवेफ़ाक़ पार्टी के प्रमुख ने कहा कि बातचीत में किसी एक की न हार होती है और न जीत इसमें सब बराबर होते हैं, लेकिन ताक़त और वर्चस्व की भाषा केवल विनाश का कारण बनती है।
शेख़ सलमान ने जेल से किए अपने ट्विट में लिखा है कि किसी भी कठिन मामले में बातचीत में जितनी अधिक देरी होगी उसके समाघान में उतनी ही कठनाई उत्पन होगी और दोनों पक्षों के बीच खाई बढ़ती जाएगी। शेख़ सलमान ने कहा कि जो लोग यह विचार करते हैं कि हम अपने अधिकारों से पीछे हट जाएंगे तो यह उनकी भूल है, क्योंकि अधिकारों की प्रप्ति, मानव आवश्यकता है और अधिकारों के लिए संघर्ष करना राष्ट्रीय कर्तव्य है।(RZ)
source : irib.ir