Hindi
Tuesday 26th of November 2024
0
نفر 0

शेख समलान ने दी जेल से बधाई

बहरैन की अलवेफ़ाक़ पार्टी के प्रमुख ने परमाणु सहमति हो जाने पर ईरान को बधाई दी है। शेख़ अली सलमान ने ईरान और गुट पांच धन एके बीच हुई परमाणु सहमती पर जेल से बधाई संदेश भेजा है। अल-आलम टीवी नेटवर्क के अनुसार बहरैन की सबसे बड़ी विपक्षी पार्टी अलवेफ़ाक़ के प्रमुख शेख़ अली सलमान ने अपने ट्विटर एकाउंट पर लिखा है कि मैं पूरी दुनिया और विशेषकर ईरानी राष्ट्र की महान जनता को परमाणु वार्ता में बनी सहमती और मिली उपलब्धि पर बधाई देता हूं।
शेख समलान ने दी जेल से बधाई

बहरैन की अलवेफ़ाक़ पार्टी के प्रमुख ने परमाणु सहमति हो जाने पर ईरान को बधाई दी है।
 
शेख़ अली सलमान ने ईरान और गुट पांच धन एके बीच हुई परमाणु सहमती पर जेल से बधाई संदेश भेजा है। अल-आलम टीवी नेटवर्क के अनुसार बहरैन की सबसे बड़ी विपक्षी पार्टी अलवेफ़ाक़ के प्रमुख शेख़ अली सलमान ने अपने ट्विटर एकाउंट पर लिखा है कि मैं पूरी दुनिया और विशेषकर ईरानी राष्ट्र की महान जनता को परमाणु वार्ता में बनी सहमती और मिली उपलब्धि पर बधाई देता हूं।
 
शेख़ सलमान कहा है कि समस्याओं और असहमति को हल करने का सबसे अच्छा रास्ता बातचीत ही है।  उन्होंने कहा कि इसका सबसे अच्छा प्रमाण परमाणु वार्ता की सफलता है। अलवेफ़ाक़ पार्टी के प्रमुख ने कहा कि बातचीत में किसी एक की न हार होती है और न जीत इसमें सब बराबर होते हैं, लेकिन ताक़त और वर्चस्व की भाषा केवल विनाश का कारण बनती है।
 
शेख़ सलमान ने जेल से किए अपने ट्विट में लिखा है कि किसी भी कठिन मामले में बातचीत में जितनी अधिक देरी होगी उसके समाघान में उतनी ही कठनाई उत्पन होगी और दोनों पक्षों के बीच खाई बढ़ती जाएगी। शेख़ सलमान ने कहा कि जो लोग यह विचार करते हैं कि हम अपने अधिकारों से पीछे हट जाएंगे तो यह उनकी भूल है, क्योंकि अधिकारों की प्रप्ति, मानव आवश्यकता है और अधिकारों के लिए संघर्ष करना राष्ट्रीय कर्तव्य है।(RZ)


source : irib.ir
0
0% (نفر 0)
 
نظر شما در مورد این مطلب ؟
 
امتیاز شما به این مطلب ؟
اشتراک گذاری در شبکه های اجتماعی:

latest article

इस्राईल एक अपराधी शासन है, ...
ट्रम्प के साथ अरब नेताओं की बैठक ...
जापान में भूकंप, दिल्ली में भी ...
हज़रत दाऊद अ. और हकीम लुक़मान की ...
सूरे रअद का की तफसीर 2
पोप फ़्रांसिस के बयान से बढ़ा ...
सच्ची पश्चाताप करने वालो के लिए ...
हज़रत अली की शहादत की याद में ...
पापो के बुरे प्रभाव 5
पापो के बुरे प्रभाव 4

 
user comment