अफ़ग़ानिस्तान के उत्तर पूर्वी इलाक़े में तालिबान और अफ़ग़ान सैनिकों के बीच भीषण झड़पों के बाद तालिबान चरमपंथियों ने एक सैन्य छावनी पर क़ब्ज़ा कर लिया है।
अफ़ग़ान सैन्य अधिकारियों के अनुसार, बदख़शां प्रांत के तरगरान इलाक़े में स्थित छावनी के बाहर बनी सुरक्षा चौकियों पर तालिबान ने शनिवार की रात को हमले शुरू किए थे, जिसके बाद सुरक्षा बलों और तालिबान चरमपंथियों के बीच झड़पें शुरू हो गईं।
अधिकारियों के अनुसार, घंटों तक जारी रहने वाली झड़पों के बाद भी सरकार की ओर से सहायता नहीं पहुंचने के कारण, छावनी में मौजूद लगभग 100 सैनिकों ने हथियार डाल दिए, जिसके बाद छावनी पर तालिबान का क़ब्ज़ा हो गया।
दूसरी ओर तालिबान ने दावा किया है कि इलाक़े में कई सुरक्षा चौकियों पर क़ब्ज़ा करने के बाद, 110 अफ़ग़ान सैनिकों को बंधक बना लिया गया है।
इस बीच, कुछ स्थानीय अधिकारियों ने आशंका जताई है कि छावनी में तैनान सैन्य कमांडरों ने तालिबान के साथ सांठगांठ के बाद, हथियार डाले हैं।
अफ़ग़ानिस्तान के बदख़शां प्रांत की सीमाएं चीन और ताजिकिस्तान से मिलती हैं। हालिया दिनों में यहां तालिबान की गतिविधियों में वृद्धि हुई है। msm
source : irib.ir