कुख्यात आतंकवादी गुट आईएसआईएल ने सीरिया के एक जानेमाने पुरातत्वविद का गला काटकर उनकी हत्या कर दी। उनकी हत्या सीरिया के प्राचीन नगर पालमीरा में की गई।
सीरिया के पुरातन विभाग के प्रमुख ने बताया है कि आतंकवादियों ने ख़ालिद असद की गला काटकर हत्या कर दी। हत्या करने के बाद इस सीरियन पुरातत्वविद के शव को प्राचीन नगर पालमीरा के एक ऐतिहासिक स्थल पर उल्टा लटका दिया गया।
सीरिया के पुरावशेषों के प्रमुख मामून अब्दुलकरीम ने बताया कि 82 वर्षीय पुरातत्वविद ख़ालिद असद के परिवार के सदस्यों ने सूचित किया कि आईएसआईएल ने असद हत्या कर दी है। उन्होंने बताया कि आतंकवादियों ने असद को एक महीने से अधिक समय से बंधक बना रखा था।
अब्दुलकरीम ने कहा कि कितने खेद की बात है कि जिस विद्वान ने सीरिया के इतिहास के लिए इतनी यादगार सेवाएं प्रदान कीं, उसे गला काटकर मौत के घाट उतार दिया गया।
अब्दुलकरीम ने बताया कि ख़ालिद असद के लेख अंतर्राष्ट्रीय पत्रिकाओं में प्रकाशित हुए हैं। ख़ालिद असद ने कई सालों तक अमेरिका, फ्रांस, जर्मनी तथा स्विटजरलैंड के पुरातात्विक मिशन के साथ भी काम किया है।
source : abna