एक ज़ायोनी समाचारपत्र ने अवैध अधिकृत फ़िलिस्तीन से यहूदियों के पलायन की सूचना दी है।
हाआरेत्ज़ ने एक नए सर्वेक्षण में लिखा है कि अवैध अधिकृत फ़िलिस्तीन में रहने वाले 14 प्रतिशत यहूदियों ने यह बात स्वीकार की है कि वे यहां से जाना चाहते हैं। इस समाचारपत्र ने लिखा है कि यहां पर रहने वाले यहूदियों, मुसलमानों और ईसाइयों में से कुछ ही ऐसे हैं जो अवैध अधिकृत फ़िलिस्तीन में रहने से खुशी का आभास करते हैं। इस सर्वेक्षण से पता चलता है कि यहां रहने वाले एक तिहाई लोग विगत में मनो चिकित्सक से उपचार करा चुके हैं। हाआरेत्ज़ लिखता है कि 25 प्रतिशत यहूदियों का मानना है कि आगामी कुछ वर्षों के दौरान इस्राईल का ख़ात्मा हो जाएगा।
कुछ समय पहले ज़ायोनी शासन ने घोषणा की थी कि इस्राईल की पुलिस में नैतिक भ्रष्टाचार और अन्य प्रकार की कई बुराइयां पाई गई हैं। इस विषय ने ज़ायोनी शासन के प्रति इस्राईलियों में अविश्वास की भावना को बढ़ाया है। (QR)
source : abna