तेहरान में होने वाले बड़े मजमे में इस्लामी रिपब्लिक ईरान के खास लोगों के अलावा जनता की एक बड़ी तादाद के साथ विदेश से आने वाले बहुत से मेहमान और इस्लामिक देशों के राजदूतों ने विशेष तौर पर भाग लिया।
अहलेबैत (अ )न्यूज़ एजेंसी अबनाः प्राप्त सूत्रों के अनुसार इस्लामी रिपब्लिक ईरान की राजधानी तेहरान में हज़रत इमाम ख़ुमैनी रहमतुल्लाह के मज़ार पर उनकी 29 वीं बरसी का कार्यक्रम शुरू हुआ।
इस प्रोग्राम में राष्ट्रपति हसन रूहानी समैत ईरान के उच्च अधिकारियों , सिविल एवं सैनिकों के अलावा आम जनता भी शिरकत करती है।
हज़रत इमाम ख़ुमैनी रहमतुल्लाह की 29 वीं बरसी के बड़े मजमे में सुप्रीम लीडर हज़रत आयतुल्लाह ख़ामेनई भी मौजूद है जिन्होंने इस बड़े मजमे को संबोधित किया।
सुप्रीम लीडर आयतुल्लाह खामेनई ने आज की नस्ल के जवानों को संबोधित करते हुए कहा कि इमाम ख़ुमैनी हमारे लिए मार्गदर्शक हैं और हम उनकी ज़िंदगी से बहुत कुछ सीख सकते हैं।
तेहरान में होने वाले बड़े मजमे में इस्लामी रिपब्लिक ईरान के खास लोगों के अलावा जनता की एक बड़ी तादाद के साथ विदेश से आने वाले बहुत से मेहमान और इस्लामिक देशों के राजदूतों ने विशेष तौर पर भाग लिया।