सऊदी अरब के मक्का नगर में मेना के मैदान में भगदड़ के दौरान 130 ईरानी हाजियों सहित 1300 से अधिक हाजियों की मौत के बाद इस्लामी क्रांति के सुप्रीम लीडर ने ईरान में तीन दिन के राष्ट्रीय शोक की घोषणा की
सुप्रीम लीडर आयतुल्लाहिल उज़मा सैयद अली ख़ामेनई ने गुरुवार को जारी होने वाले अपने एक संदेश में कहा है कि मारे जाने वाले हाजियों के परिजनों की सेवा में हार्दिक संवेदना प्रकट करते हुए मैं देश में तीन दिन के राष्ट्रीय शोक की घोषणा करता हूं।
सुप्रीम लीडर ने कहा है कि सऊदी अरब सरकार का कर्तव्य है कि इस दुर्घटना की भारी ज़िम्मेदारी स्वीकार करे और उसकी भरपाई, न्याय के साथ करे। वरिष्ठ नेता ने कहा कि गलत व्यवस्था कि जो इस दुर्घटना का कारण है, उसकी अनदेखी नहीं की जानी चाहिए।
सुप्रीम लीडर ने अपने संदेश में कहा है कि मिना में हाजियों के साथ होने वाली इस दुर्घटना ने ईद को, शोक में बदल दिया है। वरिष्ठ नेता ने कहा है कि मेरे प्रतिनिधियों का कर्तव्य है कि वह इस दुर्घटना में मारे जाने वालों की शिनाख्त और घायलों की देश वापसी के लिए कड़ी मेहनत जारी रखें और जो लोग भी इस संदर्भ में सहयोग कर सकते हैं और मदद करें था अन्य देशों के हाजियों की भी मदद भरपूर मदद करते हुए इस्लामी भाईचारे का प्रदर्शन किया जाए।
source : abna24