Hindi
Monday 25th of November 2024
0
نفر 0

मुसलमान अमरीका का राष्ट्रपति बनने योग्य नही है।

अमरीका में रिपब्लिकन पार्टी के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार बेन कार्सन का कहना है कि मुसलमान अमरीका का राष्ट्रपति बनने योग्य नहीं हैं। मीडिया को दिए इंटरव्यू में बेन कार्सन ने कहा कि 'मैं किसी मुसलमान के हाथ में देश की बागडौर सौंपें जाने की वकालत नहीं करूंगा, उन्होंने कहा कि मैं इससे बिलकुल भी सहमत नहीं हूं कि भविष्य में कोई मुसलमान अमरीका का राष्ट्रपति बने, कार्सन ने कहा कि उन्हें लगता है कि राष्ट्रपति
मुसलमान अमरीका का राष्ट्रपति बनने योग्य नही है।

अमरीका में रिपब्लिकन पार्टी के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार बेन कार्सन का कहना है कि मुसलमान अमरीका का राष्ट्रपति बनने योग्य नहीं हैं।
मीडिया को दिए इंटरव्यू में बेन कार्सन ने कहा कि 'मैं किसी मुसलमान के हाथ में देश की बागडौर सौंपें जाने की वकालत नहीं करूंगा, उन्होंने कहा कि मैं इससे बिलकुल भी सहमत नहीं हूं कि भविष्य में कोई मुसलमान अमरीका का राष्ट्रपति बने, कार्सन ने कहा कि उन्हें लगता है कि राष्ट्रपति का धर्म देश के संविधान के साथ जुड़ा होना चाहिए।
पेशे से डॉक्टर रह चुके कार्सन ने एक निजी टीवी चैनल के कार्यक्रम में कहा कि में एक मुसलमान व्यक्ति को देश की बागड़ोर सौंपने की वकालत नहीं कर सकता और मैं इससे बिल्कुल सहमत नहीं हूं।
अमरीका में रहने वाले मुसलमानों ने कार्सन के इस तरह के बयान पर रोष प्रकट किया है और कड़े शब्दों में उनके बयान की निंदा करते हुए कार्सन से अपने बयान के लिए माफ़ी मांगने की मांग की है।
अमरीकन-इस्लामिक रिलेशंस के प्रवक्ता इब्राहिम हूपर ने रिपब्लिकन पार्टी के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार बेन कार्सन को अपना बयान वापस लेने को कहा है। इब्राहिम हूपर ने कहा है कि ऐसा व्यक्ति अमरीका के राष्ट्रपति पद की उम्मीदवारी के भी योग्य नहीं होना चाहिए।
रिपब्लिकन सीनेटर लिंडसे ग्राहम ने इस पर टिप्पणी करते हुए कहा कि मेरा मानना है कि उन्हें अपने इस वक्तव्य पर माफ़ी मांगनी चाहिए, एक ताज़ा चुनावी सर्वे के अनुसार बेन कार्सन रिपब्लिकन पार्टी की ओर से उम्मीदवारी की दौड़ में तीसरे नंबर पर हैं।
ज्ञात रहे कि इससे पहले शीर्ष स्थान पर चल रहे डोनाल्ड ट्रंप के प्रचार अभियान के दौरान उनके एक समर्थक ने राष्ट्रपति बराक ओबामा को ग़लती से मुस्लिम कहते हुए मुसलमानों को देश के लिए समस्या बताया था और ट्रंप ने अपने समर्थक को ऐसा बोलने से रोका तक नहीं था, इसको लेकर उनकी भी काफ़ी आलोचना हो रही है।


source : abna24
0
0% (نفر 0)
 
نظر شما در مورد این مطلب ؟
 
امتیاز شما به این مطلب ؟
اشتراک گذاری در شبکه های اجتماعی:

latest article

तातारस्तान में केराअते कुरान ...
सीरिया में विस्फ़ोट, 25 लोग हताहत ...
इराक़ में आईएस गिन रहा है अपनी ...
अफ़ग़ानिस्तान में तालिबान के ...
मुक़्तदा सद्र की ट्रंप को धमकी
मिस्रः आतंकवादियों के हमले में दो ...
इराक़, बच्चों को आतंकी हमलों की ...
ह्यूमन राइट्स वॉच ने इस्राईली ...
ईरान ने की काबुल आतंकी हमले की ...
मूसेल, सेना द्वारा 2 इलाक़ों से ...

 
user comment