भारत के राज्य बिहार में 16वीं विधानसभा के गठन के लिए 10 जिलों की 49 विधानसभा सीटों पर सुबह सात बजे शुरू मतदान शाम पांच बजे संपन्न हो गया। निष्पक्ष एवं शंतिपूर्ण मतदान के लिए चुनाव आयोग ने अभूतपूर्व सुरक्षा के प्रबंध किए थे। चुनाव आयोग के अनुसार, मतदान संपन्न होने तक पहले चरण में 57 प्रतिशत मतदान हुआ है।
छिटपुट घटनाओं को छोड़कर कुल मिलाकर मतदान शांतिपूर्ण रहा। जमुई के चकाई स्थित महेश्वरी गांव में लोजपा प्रत्याशी विजय सिंह पर कई राउंड गोली चलाई गयी। हमले में वे बाल-बाल बच गए। पुलिस ने एक हमलावर को गिरफ्तार कर लिया जबकि
भागलपुर के नाथनगर के रुन्नूचक मकंदपुर के बूथ संख्या 23 और 24 पर मतदानकर्मियों को मिलाकर जबरिया मतदान कराने की सूचना भी मिली।
कटोरिया में चुनाव चिन्ह का पर्चा बांटने के आरोप में झामुमो समर्थक निरंजन सिंह को हिरासत में लिया गया जबकि समस्तीपुर में मतदान के दौरान पक्षपात करने के आरोप में दो मतदान कर्मियों को गिरफ्तार किया गया। मोरवा विधानसभा क्षेत्र में मतदान केंद्र 105 के प्रथम मतदान अधिकारी व केंद्र सं. 125 के तृतीय मतदान अधिकारी को पकड़ा गया। पहले चरण मतदान के दौरान आज कुछ जगह जनता ने मतदान का विरोध किया।
प्रथम चरण में भाजपा के 27, लोजपा के 13, रालोसपा के छह, हम के तीन प्रत्याशी मैदान में हैं। महागठबंधन की ओर से जदयू के 24, राजद के 17 और कांग्रेस के आठ प्रत्याशी मैदान में हैं जबकि बसपा ने 41, भाकपा ने 25 तथा माकपा ने 12 उम्मीदवार उतारे हैं। (AK)
source : irib