सऊदी अरब में इस वर्ष हज के पवित्र संस्कार के दौरान मिना में हुई हृदयविदारक घटना ने पूरे विश्व के मुसलमानों को दुखी कर दिया था और दिन प्रतिदिन मिना त्रासदी में मरने वालों की संख्या में हो रही वृद्धि से हज के दौरान होने वाली त्रासदियों में यह अब तक की सबसे बड़ी त्रासदी बना गई है।
अल-आलम टीवी नेटवर्क ने फ़्रांस प्रेस के हवाले सूचना दी है कि अबतक मिना त्रासदी में मरने वाले 31 देशों के 1633 लोगों की पहचान कर ली गयी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सऊदी अरब ने अबतक आधिकारिक रूप से केवल 769 लोगों के मारे जाने की पुष्टि की है, जबकि जिन देशों ने मिना त्रासदी में मरने वाले अपने हाजियों की सूची जारी की है उसके अनुसार यह संख्या दुगनी से अधिक है।
मिना त्रासदी को तीन सप्ताह से अधिक बीत जाने के बाद अब यह प्रश्न उठ रहा है कि लगातार मरने वालों की संख्या में हो रही वृद्धि के बावजूद क्यों सऊदी शासन मिना में हुई घटना में मरने वालों की सही संख्या नहीं बता रहा है और उस संख्या पर अड़ा हुआ है जो उसने पहले जारी की थी।
दूसरी ओर फ़्रांस प्रेस की ओर से मिना त्रासदी में 31 देशों के 1633 हाजियों के मरने की पुष्टि यह सिद्ध करती है कि हज के पवित्र संस्कार में होने वाली त्रासदियों में इस वर्ष की घटना हज के इतिहास की सबसे बड़ी त्रासदी है।
उल्लेखनीय है कि 1633 की संख्या ऐसी स्थिति में है कि अभी भी सैकड़ो हाजी लापता है, जिनको तलाश किया जा रहा है और अगर लापता हाजियों के मरने की भी पुष्टि हो जाती है तो यह आंकड़े कहीं अधिक हो जाएंगे।
इस वर्ष हज के पवित्र संस्कार में विभिन्न देशों के मरने वाले हाजियों की संख्या इस प्रकार हैः
इस्लामी गणतंत्र ईरान (464) मिस्र (182) नाईजीरिया (145) इन्डोनेशिया (120) भारत (101) पाकिस्तान (87)बांग्लादेश (79) माली (60) सेनेगाल (54) चाड (52) बेनिन (34) मोरक्को (33) सूडान (30) नाइजेर (28)अलजीरिया (28) बोर्किनाफ़ासो (22) कैमरून (20) आईवेरिकोस्ट (14) इथियोपिया (13) लीबिया (10) सूमालिया (8)कीनिया (6) घाना (5) मॉरिशस (5) तंज़ानिया (4) ट्यूनीशिया (4) (RZ)
source : irib