आतंकी संगठन आईएसआईएल या दाइश में भारी फूट पड़ने की ख़बरे आ रही है।
प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार, आईएसआईएल के पाश्विक अपराधों के कारण नैनवा प्रांत के केन्द्र मूसिल सिटी की जनता के दिन बहुत ही कठिनाई से गुज़र रहे हैं किन्तु इस तकफ़ीरी गुट के भीतर भीषण मतभेद पाये जाते हैं। कहा जा रहा है कि यह मतभेद फ़तहा क्षेत्र में दाइश के सैनिक सरग़ना के मारे जाने के बाद अधिक हो गया है।
रिपोर्ट में बताया गया है कि अंबार प्रांत में इस आतंकी संगठन में इतना अधिक मतभेद पैदा हो गया है कि इस गुट के आतंकियों ने अपने ही साथियों पर हथियार तान लिए। इसी प्रकार दाइश के आतंकी एक दूसरे पर विश्वासघात और जानकारियां लीक करने का आरोप लगा रहे हैं।
मंगलवार को इराक़ के एक सांसद रज़्ज़ाक़ मुहिबस ने कहा कि अगले कुछ दिनों में हवीजा और शरक़ात की आज़ादी का अभियान आरंभ होगा और यह क्षेत्र भी स्वयंसेवी बलों और क़बाएली बलों की सहायता से निकट भविष्य में स्वतंत्र हो जाएगा।
मुहिबस ने कहा कि 72 घंटे के अभियान के दौरान आईएसईएल के क़ब्ज़े वाले एक हज़ार वर्ग किलोमीटर से अधिक क्षेत्र को स्वतंत्र कराने की कार्यवाही ने, दुश्मनों और मित्रों सभी को आश्चर्यचकित कर दिया। इस कार्यवाही के दौरान इराक़ की सबसे बड़ी रिफ़ाइनरी बीजी को स्वतंत्र कराया गया।
आईएसआईएल के आतंकी अपनी आय का एक बड़ा स्रोत बीजी रिफ़ाइनरी के तेल की तस्करी करके प्राप्त करते थे।
उधर इराक़ के स्वयंसेवी बल के कमान्डर हसन सारी और क़ैस ख़ज़अली ने भी कहा है कि सेना और स्वयंसेवी बल लब्बैक या रसूल्लाह के नारे के साथ मूसिल सिटी की ओर बढ़ रहे हैं। (AK)
source : abna24