बिहार विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी और उसके सहयोगी दलों की करारी हार पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने परोक्ष रूप से भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ज़िम्मेदार ठहराया है।
दिल्ली के गांधीनगर इलाक़े में आम आदमी पॉलिक्लिनिक के उद्घाटन के अवसर पर केजरीवाल ने कहा कि हम जनता से मन की बात करते हैं। बोलते कम हैं और काम ज्यादा करते हैं। कुछ लोग काम कम करते हैं और बोलते ज्यादा हैं। उनका हश्र आपने बिहार में देख लिया।
उल्लेखनीय है कि बिहार में हालिया विधान सभा चुनावों में बीजेपी ने अपना सबकुछ दांव पर लगा दिया था और केवल मोदी ने 30 रैलियों को संबोधित किया था।
अब तक किसी भी विधान सभा चुनाव में भारत के किसी प्रधान मंत्री ने इस स्तर पर चुनाव प्रचार में भाग नहीं लिया है।
बीजेपी और उसके सहयोगी दलों की करारी हार का अंदाज़ा इससे लगाया जा सकता है कि बिहार के कुल 38 में से 14 ज़िलों में बीजेपी को, जबकि 13 ज़िलों में एनडीए को एक भी सीट प्राप्त नहीं हुई है।
इस बीच, बीजेपी की सहयोगी पार्टी हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा सेक्युलर ने कहा है कि बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए की हार का कारण आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत का आरक्षण को लेकर दिया गया बयान, गोमांस को मुद्दा बनाना और पाकिस्तान में पटाख़े फूटने जैसी टिप्पणियां रहीं। msm
source : irib