आतंकवादी संगठन दाइश ने घोषणा की है कि पेरिस के बाद अब न्यूयार्क का नंबर है।
न्यूयार्क पुलिस ने आईएसआईएल की ओर से इस नगर पर आक्रमण करने की सूचना दी है। रोएटर्ज़ के अनुसार न्यूयार्क की पुलिस ने घोषणा की है कि आतंकवादी गुट आईएसआईएल या दाइश की ओर से एक वीडियो जारी किया गया है जिसमें न्यूयार्क पर हमले की धमकी दी गई है। न्यूयार्क पुलिस के उप कमिश्नर स्टेफ़न डेविस ने एक बयान जारी करके घोषणा की है कि हालांकि दाइश की ओर से जारी वीडियो का कुछ भाग पुराना है किंतु इसमें हमले की धमकी दी गई है। उन्होंने कहा कि न्यूयार्क में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। उन्होंने कहा कि फिलहाल न्यूयार्क वासियों के लिए किसी भी प्रकार का कोई ख़तरा नहीं है।
उल्लेखनीय है कि शुक्रवार को फ़्रांस की राजधानी पेरिस में किये जाने वाले आतंकवादी आक्रमणों के बाद से योरोप सहित अमरीका के कई नगरों में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है। (QR)
source : irib