एक मानवाधिकार संगठन का कहना है कि इस वक़्त 13 से 17 साल तक के लगभग 400 फ़िलिस्तीनी किशोर इस्राईल की जेलों में बंद हैं।
फ़िलिस्तीनी बंदियों की सोसायटी पी पी एस ने शुक्रवार को बयान में कहा है कि इस्राइली सैनिकों ने अक्तूबर के शुरु से अब तक अतिग्रहित फ़िलिस्तीनी भूमि से बहुत से किशोरों को गिरफ़्तार किया है। इस बयान के अनुसार, पश्चिमी तट और पूर्वी अलक़ुद्स में शुरु हुए ताज़ा इन्तेफ़ाज़ा के समय से अब तक लगभग 700 फ़िलिस्तीनी बच्चों को इस्राइली सैनिकों ने गिरफ़्तार किया है। इनमें से जो फ़िलिस्तीनी किशोर ज़मानत पर रिहा हुए है उन्हें घर में नज़रबंद रखा गया है।
उधर फ़िलिस्तीनी रेड क्रेसेंट सोसायटी की रिपोर्ट के अनुसार, अतिग्रहित पश्चिमी तट और नाकाबंदी से घिरे ग़ज़्ज़ा पट्टी में जुमे की नमाज़ के बाद आक्रोश दिवस मनाने वाले फ़िलिस्तीनियों पर इस्राइली सैनिकों ने गोलियां चलायीं जिसमें 443 लोग घायल हुए।(MAQ/N)
source : irib