तकफ़ीरी आतंकवादी गुट दाइश ने इराक़ में अपने ताज़ा घिनौने अपराध में इस देश के उत्तरी प्रांत नैनवा के केन्द्र मूसिल में, 12 इराक़ी छात्रों की हत्या कर दी।
समाचार एजेंसी फ़ार्स की रिपोर्ट के अनुसार, नैनवा प्रांत के पुलिस कमान्डर अहमद अलजबूरी ने कहा कि दाइश ने रविवार को मूसिल के 12 छात्रों को, उसके ख़िलाफ़ सामाजिक साइटों का संचालन करने के आरोप में जान से मार डाला।
अलजबूरी ने कहा कि इन छात्रों ने दाइश की आलोचना की थी और सोशल साइट पर अपने व्यक्तिगत पेज पर इस आतंकवादी गुट के ख़िलाफ़ लेख प्रकाशित किए थे।
अहमद अलजबूरी ने कहा कि जिन छात्रों की दाइश ने गोली मार कर हत्या की है उनके शव को मूसिल के क़ानूनी चिकित्सा केन्द्र पहुंचाया गया है।
दाइश ने जून 2014 में सीरिया से इराक़ के उत्तर व पश्चिम पर हमला शुरु किया और इस देश के नैनवा प्रांत के केन्द्र मूसिल सहित अनेक क्षेत्रों पर क़ब्ज़ा कर लिया और इस दौरान अपने क़ब्ज़े वाले क्षेत्रों में ऐसे जघन्य अपराध किए हैं कि जिनके बारे में सुनकर मानवता का सिर शर्म से झुक जाए। (MAQ/N)
source : irib