पाकिस्तानी नागरिक ताश्फ़ीन मलिक का अंतिम संस्कार अमरीका में ग़ैर इस्लामी ढंग से किया जाएगा।
द टेलिग्राफ़ के अनुसार कैलिफोर्निया के स्थानीय प्रशासन ने कहा है कि अभी तक ताश्फ़ीन मलिक का शव लेने के लिए कोई भी सामने नहीं आया है। बताया गया है कि सऊदी अरब और पाकिस्तान की सरकारों से जब पूछा गया कि क्या वे ताश्फ़ीन मलिक का शव लेने को तैयार हैं तो दोनों सरकारों ने सिरे से पल्ला झाड़ लिया। क्योंकि ताश्फ़ीन मलिक का शव लेने के लिए कोई आगे नहीं आ रहा है इसलिए इस बात की संभावना पाई जाती है कि उसका अंतिम संस्कार ग़ैर इस्लामी ढंग से कर दिया जाएगा।
यह भी बताया गया है कि तश्फीन मलिक के पति फारूख़ का शव लेने के लिए उसके घर वालों ने संपर्क किया है। फारूख का शव एक-दो दिन के भीतर उन्हें सौंप दिया जायेगा।
ज्ञात रहे कि हाल ही में अमरीका के केलिफोर्निया राज्य के सैन बर्नाडिनो में की जाने वाली अंधाधूंध गोलीबारी में 14 लोग मारे गए थे और कुछ अन्य घायल हुए थे। इस गोलीबारी का ज़िम्मेदार पाकिस्तानी नागरिकों ताश्फ़ीन मलिक और उसके पति फारुख़ को बताया गया था। (QR)
source : irib