रूस ने कहा है कि अमरीका और तुर्की, इराक़ और सीरिया में दाइश के नियंत्रण वाले इलाक़ों से तेल की अवैध तस्करी के बारे में संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद को सूचित करने में नाकाम रहे, हालांकि अंतर्राष्ट्रीय क़ानून के तहत ऐसा करना उनका दायित्व था।
संयुक्त राष्ट्र संघ में रूस के राजदूत विताली चोरकिन ने रूसी न्यूज़ एजेंसी रिया नोवोस्ती से इंटर्व्यू में यह बात कही जो सोमवार को प्रकाशित हुआ।
चुरकिन ने कहा, “प्रस्ताव संख्या 2199 के तहत, जिसे हमारी पहल पर फ़रवरी में पास किया गया, देशों पर ज़रूरी है कि अगर उनके पास आतंकियों के वित्तीय स्रोत के बारे में जानकारी है, तो उससे सुरक्षा परिषद को सूचित करें। इसका अर्थ यह है कि अमरीकियों को इस प्रकार की सूचना मुहैया करना चाहिए थी और निश्चित तौर पर तुर्की को वहां किसी प्रकार के तेल के जारी अवैध व्यापार की रिपोर्ट देनी चाहिए थी।”
विताली चोरकिन ने कहा कि इस प्रकार की रिपोर्टिंग के संबंध में क़ानून कड़ा करने के लिए अमरीका के साथ हम नए प्रस्ताव का मसौदा तय्यार कर रहे हैं। (MAQ/N)
source : irib