होमवर्क के रूप में इस्लामी कलमा लिखने का काम देने पर आपत्ति स्वरूप अमरीका में एक क़स्बे के सभी स्कूलों का एक दिन के लिए बंद कर दिया।
अमरीका के वर्जीनिया राज्य के अगोस्टा क़स्बे के शिक्षा विभाग ने कुछ अभिभावकों और अन्य लोगों की ओर से धर्म के प्रचार पर आपत्ति स्वरूप टेलीफ़ोन और ईमेल प्राप्त होने के बाद शुक्रवार को सभी स्कूलों में छुट्टी की घोषणा कर दी। सूचना के अनुसार एक स्कूल के टीचर ने छात्रों को इस्लामी सुलेखन पर असाइन्मेंट दिया जिस पर कुछ छात्रों के अभिभावकों ने कड़ी आपत्ति कर दी।
अगोस्टा के शिक्षा विभाग ने कहा है कि छात्रों और स्कूलों की इमारतों को कोई ख़तरा नहीं था किंतु आपत्तियों के स्वर के कारण हमने सुरक्षा अधिकारियों की बात मानते हुए स्कूलों में छुट्टी कर दी। छुट्टी के कारण दस हज़ार छात्रों को घर पर रहना पड़ा। अभिभावकों ने उक्त शिक्षक को नौकरी से निकाले जाने की मांग करते हुए आरोप लगाया कि उसकी ओर से छात्रों को इस्लाम की ओर उन्मुख करने की कोशिश की गई है। स्कूल प्रबंधन ने कहा है कि शिक्षक ने छात्रों से कहा था कि वे भुगोल की किताब से देख कर कुछ अरबी वाक्य लिख कर लाएं जिनके चित्र किताब में मौजूद थे। ये वाक्य "ला इलाहा इल्लल्लाह, मुहम्मदुन रसूलुल्लाह" थे और चूंकि इनका अंग्रेज़ी अनुवाद नहीं था इस लिए छात्रों को इनका अर्थ नहीं पता था और कोई धर्म प्रचार नहीं किया जा रहा था।
source : abna24