अमरीकी वायुसेना के एक पायलट ने रहस्योद्धाटन किया है कि उसको इराक़ में आईएसआईएल आतंकवादी गुट के ठिकानों पर हमला करने की अनुमति नहीं दी जाती थी।
सूत्रों के अनुसार अमरीकी वायु सेना के एक पायलट ने फ़ॉक्स न्यूज़ एजेन्सी से बात करते हुए रहस्योद्धाटना किया कि उसे कभी कभी आईएसआईएल के आतंकी नज़र आते थे किन्तु उन पर बमबारी करने की अनुमति नहीं दी जाती थी।
अमरीकी वायुसेना के इस पायलट ने कहा कि ब्योरोक्रेसी उनके ठिकानों को निशाना बनाने की अनुमति नहीं देती थी। उधर अमरीका के नेतृत्व में तथाकथित अंतर्राष्ट्रीय गठबंधन के निकटवर्ती सूत्रों ने फ़ॉक्स न्यूज़ एजेन्सी को बताया कि लक्ष्य निर्धारण के बाद बमबारी की अनुमति के लिए लगभग एक घंटे की आवश्यकता होती है। ज्ञात रहे कि ईरान के स्वयंसेवी बल बसीज की क़ुद्दस ब्रिगेड के कमान्डर जनरल क़ासिम सुलैमानी ने इससे पहले कहा था कि अमरीका में आतंकवादी गुट आईएसआईएल के मुक़ाबले में कोई गंभीर संकल्प नहीं पाया जाता।
उन्होंने यह भी कहा था कि आईएसआईएल गुट अपना तेल अंतर्राष्ट्रीय गठबंधन के सदस्य देशों के माध्यम से निर्यात करता है।
source : abna