सीरिया की वायु सेना ने उत्तरी हमा में जैशुल फ़त्ह आतंकी संगठन के ठिकानों पर हमला किया।
प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार, सीरिया के एक सैन्य सूत्र ने कहा है कि हमा शहर में आतंकियों के ठिकानों पर सीरियाई सेना ने हमला किया जिसमें दसियों आतंकी हताहत व घायल हुए हैं। एक अन्य समाचार यह है कि सीरिया की सेना ने नाज़हीन कैंप और दरआ बलद के राजमार्ग पर नुस्रा फ़्रंट के ठिकाने पर हमले किए। सेना की इस कार्यवाही में नुस्रा फ़्रंट के बहुत से आतंकी मारे गये।
सीरिया की सेना ने इसी प्रकार पश्चिमी हुम्स के रस्तन शहर के आसपास आतंकी संगठनों और नुस्रा फ़्रंट के ठिकानों पर बमबारी की जिसमें नुस्रा फ़्रंट के कई सरग़ना सहित दर्जनों आतंकी मारे गये।
हुम्स प्रांत के गवर्नर तलाल बराज़ी ने पूर्वी क्षेत्रों और शायर गैस फ़ील्ड की ओर जाने वाले क्षेत्र की स्वतंत्रता के लिए सीरिया की सेना और उसके घटकों के प्रयासों की ओर संकेत करते हुए कहा कि मसऊदिया, जब्बुल जर्राह और शायर क्षेत्र में आतंकियों के साथ सेना की झड़पें जारी हैं।
इसी प्रकार रीफ़े दमिश्क़ के गवर्नर ने वादिए बर्दा, हरस्ता और दूमा में सशस्त्र गुटों और सरकार के मध्य वार्ता और सशस्त्र गुटों द्वारा राष्ट्रीय एकता योजना में शामिल होने की सूचना दी है। इस योजना के अंतर्गत सशस्त्र गुट अपने हथियार सेना के हवाले करके अन्य स्थानों की ओर स्थानातरित हो जाएंगे।