एक आंकड़े के अनुसार हिज़्बुल मुजाहेदीन के कमान्डर बुरहान वानी के मारे जाने के बाद से कश्मीर में 515 लोग मारे गये हैं।
कश्मीर मीडिया सर्विस केएमएस की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार हिज़्बुल मुजाहेदीन के कमान्डर बुरहान वानी की हत्या के बाद लाखों कश्मीरियों की ओर से विरोध प्रदर्शन किए गये।
बुरहान वानी के मारे जाने के बाद पैदा होने वाली स्थिति के बाद भारतीय सुरक्षा बलों ने प्रदर्शनकारियों पर पैलेट गनों का प्रयोग किया जिसके कारण 20 हज़ार 9 सौ 35 लोग प्रभावित हुए जिनमें 73 लोग पूर्ण रूप से आंखों से वंचित हो गये जबकि 11 हज़ार 8 सौ 64 लोगों को अपनी आंखें खोने का ख़तरा है।
केएमएस के आंकड़ों के अनुसार इस अवधि में भारतीय सुरक्षा बलों ने 65 हज़ार 8 सौ 15 घरों, दुकानों और इमारतों को नुक़सान पहुंचाया, 11 हज़ार से अधिक लोगों को गिरफ़्तार किया और 757 महिलाओं का बलात्कार किया।