भारत में शिया मुसलमानों के वरिष्ठ धर्मगुरू और इमामे जुमा लखनऊ मौलाना कल्बे जवाद नक़वी ने सऊदी अरब के वरिष्ठ शिया धर्मगुरू अयातुल्लाह शैख़ बाक़िर निम्र को दी गई फांसी के ख़िलाफ़ कड़ी प्रातिक्रिया व्यक्त करते हुए सऊदी शासन की कड़े शब्दों में आलोचना की है।
मौलाना कल्बे जावद ने एक बयान जारी कर के कहा है कि शहीद निम्र का खून बेकार नहीं जाएगा और पूरी दुनिया जल्द ही सऊदी सरकार के पतन को देखेगी।
मजलिसे उलमाए हिन्द के महासचिव मौलाना कल्बे जवाद ने अत्याचारी सऊदी शासन द्वारा वरिष्ठ शिया धर्मगुरू शैख़ निम्र और उनके तीन सहयोगियों को दी गई फांसी को इस्लामी सिद्धांतों के ख़िलाफ़ बताया और कहा कि अपने आप को इस्लामी देशों का ठेकेदार समझने वाले सऊदी अरब का अस्ली रूप सबके सामने आ गया है।
मौलाना कल्बे जावाद ने कहा कि सऊदी अरब में अल्पसंख्यकों पर लगातार अत्याचार हो रहा है, उस देश के अत्याचारी शासन के ख़िलाफ़ कोई आवाज़ भी नहीं उठा सकता और अगर कोई अपने अधिकारों के लिए आवाज़ उठाता है तो उसको मौत की सज़ा दे दी जाती है।
उन्होंने कहा कि उस इस्लामी देश की ग़ैर इस्लामी सरकार किस प्रकार अपने नागरिकों के अधिकारों का हनन कर रही है और कैसे अल्पसंख्यकों की बेरहमी से हत्या कर रही है और पूरी दुनिया देख रही है लेकिन अफ़सोस की बात यह है कि मानव अधिकारों की रक्षक संस्थाएं और ठेकेदार मूकदर्शक बने हुए हैं।
मौलाना कल्बे जवाद ने पूरे भारत के मुसलमानों से अपील की है कि वे सऊदी अरब की अत्याचारी सरकार के विरुद्ध उठ खड़े हों, उन्होंने कहा कि सऊदी अरब की अत्याचारी सरकार का पतन शुरू होने वाला है क्योंकि कभी भी शहीदों का बलिदान बेकार नहीं जाता।
source : abna24