अबनाः सऊदी अरब के गृह मंत्रालय ने घोषणा की है कि सऊदी अरब में शिया मुसलमानों के प्रमुख नेता आयतुल्लाह शेख बाकिर निम्र को फांसी दे दी गई।
फार्स समाचार एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार सऊदी अरब के गृह मंत्रालय ने शनिवार को एक बयान में घोषणा की है कि सऊदी अरब के शिया मुसलमानों के प्रमुख नेता शेख बाकिर निम्र को46 अन्य लोगों के साथ फांसी दे दी गई।
पूर्वी सऊदी अरब में फरवरी 2011 में व्यापक रूप से आले सऊद सरकार के खिलाफ होने वाले विरोध प्रदर्शनों के बाद जुलाई 2012 में सऊदी अरब के प्रमुख शिया धर्मगुरू शेख़ बाक़िर निम्र को हिरासत में ले लिया गया था। हिरासत में उन्हें कई बार उन्हें हिंसा का भी निशाना बनाया गया था जिसमें वह गम्भीर रूप से घायल भी हो गए थेलेकिन उनके इलाज पर भी सऊदी अधिकारियों ने कोई ध्यान नहीं दिया था।
गौरतलब है कि सऊदी अरब की आपराधिक अदालत ने पंद्रह अक्तूबर 2014 को सऊदी अरब के प्रमुख धर्मगुरू आयतुल्लाह शेख़ बाकिर निम्र को झूठे और मनगढ़ंत आरोपों के आधार पर मौत की सजा का आदेश सुनाया था।
source : abna24