अमरीका के क्लोराडो राज्य में गोश्त पैकिंग करने वाली एक कंपनी ने नमाज़ पढ़ने के कारण अपने 190 कर्मचारियों को नौकरी से निकाल दिया है। अमरीका इस्लामी संपर्क परिषद ने शुक्रवार को अपने एक बयान में बताया है कि कारगील पैकिंग कंपनी ने अपने मुसलमान कर्मचारियों के साथ भेदभाव करते हुए उन के खिलाफ कार्यवाही की है। निकाले गये अधिकांश कर्मचारियों
अमरीका के क्लोराडो राज्य में गोश्त पैकिंग करने वाली एक कंपनी ने नमाज़ पढ़ने के कारण अपने 190 कर्मचारियों को नौकरी से निकाल दिया है।
अमरीका इस्लामी संपर्क परिषद ने शुक्रवार को अपने एक बयान में बताया है कि कारगील पैकिंग कंपनी ने अपने मुसलमान कर्मचारियों के साथ भेदभाव करते हुए उन के खिलाफ कार्यवाही की है।
निकाले गये अधिकांश कर्मचारियों का संबंध सोमालिया से है।
इस परिषद के प्रवक्ता हुसैन जीलानी ने बताया है कि काम के दौरान नमाज़ पर प्रतिबंध लगाए जाने के विरोध के बाद इन कर्मचारियों को नौकरी से हाथ धोना पड़ा है।
कंपनी का कहना है कि इन लोगों को इस लिए निकाला गया है क्योंकि यह लोग काम पर आने के बजाए नमाज़ पढ़ रहे थे जबकि उन्हें पहले ही बता दिया गया था कि बिना सूचना के ड्यूटी पर न रहने की दशा में उन्हें अपनी नौकरी से हाथ धोना पड़ सकता है।
source : abna24