सऊदी अरब के वरिष्ठ शिया धर्मगुरु शेख़ निम्र बाक़िर अन्निम्र कि जिन्हें शनिवार 2 जनवरी 2016 को आले सऊद शासन ने मौत की सज़ा देकर शहीद कर दिया, के भाई मोहम्मद अन्निम्र ने इस देश की जनता से अपील की है कि वे शेख़ निम्र को दी गयी मौत की सज़ा पर शांतिपूर्ण ढंग से विरोध प्रदर्शन करे।
मोहम्मद अन्निम्र ने शनिवार को फ़्रांस प्रेस से इंटर्व्यू में कहा कि उनके भाई के जवानों पर प्रभाव के मद्देनज़र, उनकी मौत के कारण, सऊदी अरब में जवानों का आक्रोश फूट पड़ेगा किन्तु प्रदर्शन को शांतिपूर्ण होना चाहिए क्योंकि शैख़ निम्र हर प्रकार की हिंसा के ख़िलाफ़ थे।
मोहम्मद अन्निम्र ने शैख़ निम्र की मौत की सज़ा को सऊदी सरकार की ओर से एक प्रकार के बदले की कार्यवाही बताया और बल दिया कि उनके भाई द्वारा सऊदी सरकार की आलोचना को अगर जुर्म भी मान लिया जाए तो इसे राजनैतिक जुर्म की श्रेणी में रखना चाहिए था।
आले सऊद शासन ने शैख़ निम्र बाक़िर अन्निम्र का शरीर उनके परिजनों के हवाले करने से भी मना कर दिया।
सऊदी अरब के अनेक क्षेत्रों ख़ास तौर से इस देश के पूरब में शीया इलाक़ों में विशेष सुरक्षा उपाय अपनाए जाने एवं चेतावनी दिए जाने के बावजूद, सऊदी नागरिकों ने शैख़ निम्र को दी गयी मौत के ख़िलाफ़ व्यापक प्रदर्शन कर, आले सऊद शासन के इस घृणित अपराध की भर्त्सना की।
source : abna24