वरिष्ठ शिया धर्मगुरु शेख़ अल-निम्र को मौत की सज़ा दिए जाने के कारण ईरान की इस्लामी इंक़ेलाब के सुप्रीम लीडर द्वारा सऊदी अरब की निंदा को विश्व भर की मीडिया ने व्यापक कवरेज दिया है।
रॉयटर्ज़ ने लिखा है कि आयतुल्लाह ख़ामनेई ने सऊदी अरब के इस क़दम की कड़ी निंदा करते हुए कहा है कि आले सऊद को इसके लिए दैवीय प्रतिशोध का सामना करना पड़ेगा।
डेली टेलीग्राफ़ ने अपनी रिपोर्ट में लिखा है कि ईरान के सुप्रीम लीडरने शेख़ निम्र को मौत की सज़ा दिए जाने के क़दम को सऊदी अरब की एक राजनीतिक ग़लती क़रार दिया है।
ज़ायोनी अख़बार यरूश्लम पोस्ट ने इस्लामी क्रांति के सुप्रीम लीडरके बयान के संदर्भ में लिखा है कि आयतुल्लाह ख़ामनेई ने सऊदी अरब के शासकों को दैवीय प्रतिशोध की चेतावनी दी है।
बीबीसी ने लिखा है कि इस्लामी क्रांति के सुप्रीम लीडरने शेख़ निम्र को शहीद बताया है, जिन्हें सऊदी शासकों के विरोध के कारण मौत के घाट उतार दिया गया।
न्यूयॉर्क टाइम्स ने लिखा है कि आयतुल्लाह ख़ामनेई ने आज़ादी, लोकतंत्र और मानवाधिकारों का दावा करने वालों की आलोचना करते हुए कहा है कि इस्लामी जगत और विश्व को इस गंभीर मुद्दे पर अपनी ज़िम्मेदारी का एहसास करना चाहिए।
source : abna24