रूस की सशस्त्र सेना की समिति ने हालिया दो महीनों के दौरान सीरिया के 150 शहरों को आतंकवादियों के क़ब्जे से मुक्त कराने की ख़बर दी है।
तसनीम समाचार एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार, रूस की सशस्त्र सेना की समिति के उच्च अधिकारी जनरल सर्गेई रोस्कोई ने कहा है कि पिछले साल दिसंबर के महीने से अबतक सीरिया के 150 शहर आज़ाद हो चुके हैं।
जनरल सर्गेई रोस्कोई कहा कि सीरिया के 134 शहर दिसंबर के महीने में और बाक़ी 16 शहर जनवरी के महीने में मुक्त कराए गए। रूसी सशस्त्र बलों की समिति के इस उच्च अधिकारी का कहना था कि हलब, लाज़ेकिया, हमा और रक़्क़ह प्रांतों में भी महत्वपूर्ण उपलब्धियां प्राप्त हुई हैं। जनरल सर्गेई रोस्कोई कहा कि इस साल की शुरुआत से अब तक आतंकवादियों के 1100 ठिकाने नष्ट कर दिए गए हैं और रूसी लड़ाकू विमानों ने दाइश के तेल केन्द्रों और युद्ध उपकरण को भी निशाना बनाया है।
source : abna24