Hindi
Monday 8th of July 2024
0
نفر 0

परमाणु समझौते के लागू होने पर दुनिया भर के बड़े राजनेताओं की प्रतिक्रियाएं।

गुट पांच धन एक के साथ ईरान के ऐतिहासिक परमाणु समझौते के लागू होने पर दुनिया के बड़े राजनेताओं की ओर से प्रतिक्रियाएं सामने आयी हैं। यह प्रतिक्रियाएं, वियना में अंतर्राष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी आईएईए के महानिदेशक यूकिया अमानो द्वारा ईरान और गुट पांच धन एक के बीच परमाणु समझौते जेसीपीओए के प्रति ईरान की प्रतिबद्धताओं के
परमाणु समझौते के लागू होने पर दुनिया भर के बड़े राजनेताओं की प्रतिक्रियाएं।

गुट पांच धन एक के साथ ईरान के ऐतिहासिक परमाणु समझौते के लागू होने पर दुनिया के बड़े राजनेताओं की ओर से प्रतिक्रियाएं सामने आयी हैं।
यह प्रतिक्रियाएं, वियना में अंतर्राष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी आईएईए के महानिदेशक यूकिया अमानो द्वारा ईरान और गुट पांच धन एक के बीच परमाणु समझौते जेसीपीओए के प्रति ईरान की प्रतिबद्धताओं के पालन की पुष्टि किए जाने के बाद सामने आयी हैं।
दुनिया के कई बड़े नेताओं ने इसे कूटनीति की ऐतिहासिक सफलता की संज्ञा दी है और कहा है कूटनीति के ज़रिए बड़े बड़े मुद्दों को हल किया जा सकता है।
यूकिया अमानो द्वारा जेसीपीओए के प्रति ईरान की प्रतिबद्धताओं की पुष्टि किए जाने के बाद अमरीकी विदेश मंत्री जॉप केरी ने वियना में कहा, “आज ईरान के परमाणु समझौते के काग़ज़ पर महत्वकांक्षी वचनों से निकल कर व्यवहारिक चरण में दाख़िल होने के लमहे की पुष्टि का दिन है।”
संयुक्त राष्ट्र महासचिव बान की मून ने भी जेसीपीओए के लागू होने की सराहना की। बान की मून के प्रवक्ता ने बयान में कहा, “यह उपलब्धि दर्शाती है कि बातचीत और धैर्यवान कूटनीति के ज़रिए अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर प्रसार की चिंताओं को दूर किया जा सकता है।”
आईएईए के महानिदेशक यूकिया अमानो ने कहा, “ईरान और आईएईए के बीच संबंध, नए चरण में दाख़िल हो गए हैं। यह अंतर्राष्ट्रीय समुदाय के लिए अहम दिन है। हम उन सभी को बधाई देते हैं जिन्होंने इसे व्यवहारिक बनाने में मदद की।”
ईरान की परमाणु ऊर्जा संस्था के प्रमुख अली अकबर सालेही ने कहा कि ईरान ने ईरानी राष्ट्र और वरिष्ठ नेता आयतुल्लाहिल उज़्मा सय्यद अली ख़ामेनई के समर्थन से अपना अधिकार हासिल किया है।
ब्रितानी विदेश मंत्री फ़िलिप हैमन्ड ने कहा, “वर्षों के धैर्य और निरंतर कूटनीति तथा कठिन तकनीकी काम का नतीजा सामने आया जैसा कि अब हम इस समझौते को लागू कर रहे हैं।”
फ़्रांसीसी विदेश मंत्री लॉरेन फ़ैबियस ने जेसीपीओए के लागू होने का स्वागत करते हुए इसे “शांति और सुरक्षा को लागू करने की दिशा में अहम क़दम” कहा।
जर्मन विदेश मंत्री फ़्रैंक वॉल्टर स्टेनमेयर ने जेसीपीओए के लागू होने के एलान को “कूटनीति की ऐतिहासिक सफलता” कहा।
ज्ञात रहे 14 जुलाई को वियना में ईरान और गुट पांच धन एक, जेसीपीओए को अंतिम रूप देने में सफल हुए। इस समझौते के तहत ईरान के ख़िलाफ़ पाबंदियां हटने के बदले में ईरान की परमाणु गतिविधियों को सीमित किया गया है।
उधर वाइट हाउस ने एलान किया है कि अमरीकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने ईरान के ख़िलाफ़ पाबंदियां हटाने से संबंधित शासकीय आदेश पर दस्तख़त कर दिए हैं।
अमरीका में राष्ट्रपति पद के चुनाव की प्रतिपर्धा में आगे चल रहीं डेमोक्रेट प्रत्याशी हिलेरी क्लिंटन ने परमाणु समझौते को लागू करने पर बराक ओबामा की सराहना की किन्तु साथ ही उन्होंने दावा किया कि चिंता अभी भी बाक़ी है।
दूसरी ओर लगभग 200 से ज़्यादा परमाणु वारहेड्स से संपन्न इस्राईल के प्रधान मंत्री बिनयामिन नेतनयाहू ने ईरान के ख़िलाफ़ तेल अबिब के निराधार दावों को दोहराते हुए, “परमाणु समझौते पर दस्तख़त के बाद भी ईरान ने परमाणु हथियार हासिल करने की महत्वकांक्षा नहीं छोड़ी है।”


source : abna24
0
0% (نفر 0)
 
نظر شما در مورد این مطلب ؟
 
امتیاز شما به این مطلب ؟
اشتراک گذاری در شبکه های اجتماعی:

latest article

मोमिन की मेराज
जनता चुनाव में भरपूर तरीके से भाग ...
बहरैन में मस्जिदों की रक्षा करने ...
इस्राईल और अरब का संयुक्त दुश्मन ...
सीरिया की सरकार ने देश में विदेशी ...
इराक़ी स्वंयसेवी बल ने ...
हलब, सेना ने किए 100 से अधिक आतंकी ...
आज की हिंसा से भरी दुनिया में ईरान, ...
जुमे की नमाज़ के लिए इस्राईल ने ...
ईरान में पैग़म्बर मोहम्मद (स.अ) ...

 
user comment